Bihar Board 11th Admission 2025: दोस्तों हमारे वे सभी विद्यार्थी जो साल 2025 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया है और इंटर में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दे की बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की प्रक्रिया सत्र 2025 – 2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। तथा आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2025 है।
ऐसे में जो भी छात्र इंटरमीडिएट नामांकन से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं तो उन्हें
हमारे इस आर्टिकल को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम आपको विस्तार पूर्वक Bihar Board 11th Admission के बारे मे बताने वाले है।
Bihar Board 11th Admission 2025: Overview
Artical Name | Bihar Board 11th Admission 2025 |
Artical Type | Admission |
Session | 2025-27 |
Apply Start Date | 24 April, 2025 |
Apply Last Date | 03 May 2025 |
Eligibility | 10th Pass Students |
Application Fee | ₹350 |
बिहार बोर्ड 11वीं मे दाखिला हेतु इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू – Bihar Board 11th Admission 2025 Notification?
दोस्तों बिहार बोर्ड पटना के द्वारा इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन को 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी छात्र अब इंटर में दाखिला लेना चाहते हैं तो वह आवेदन कर सकते हैं
इंटर में दाखिला हेतु आवेदन करते समय छात्र एवं छात्राएं अपने मनचाहे कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं लेकिन कॉलेज में सीट के हिसाब से छात्र और छात्राओं का कॉलेज मिल सकता है। ऐसे में आवेदन करते समय स्टूडेंट अपने मन चाहे कॉलेज का चुनाव जरूर करें।
फिलहाल इस आर्टिकल के माध्यम से यह देखते हैं आवेदन करते समय किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है आदि
Bihar Graduation Admission 2025 Apply (Soon), Eligibility, Documents, & Other Details Hare
Bihar Board 11th Admission 2025 – दाखिला हेतु जरूरी दस्तावेज?
बिहार इंटरमीडिएट में दाखिला हेतु छात्र-छात्राओं को निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है
- छात्र एवं छात्र का दसवीं कक्षा का मार्कशीट
- छात्र एवं छात्र का आधार कार्ड
- विद्यार्थी का दोस्त पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्र का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- Caste Certificate ( आरक्षण पाने हेतु) आदि
Bihar Board 11th Admission 2025 – के लिए आरक्षण
वर्ग का नाम | आरक्षण प्रतिशत (%) |
अनुसूचित जाति (SC) | 16% |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 01% |
पिछड़ा वर्ग (BC) | 12% |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 18% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 10% |
Bihar Board 11th Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथि?
Event | Date |
Apply Start | 24 April, 2025 |
Apply Last | 03 May 2025 |
Admission 1st Merit List Release | Notify Soon |
Admission 2nd Merit List Release | Notify Soon |
Nomination starts 3rd Round | Notify Soon |
Nomination starts 1st Round | Notify Soon |
Nomination starts 2nd Round | Notify Soon |
Bihar Board 11th Admission 2025 – शैक्षणिक योग्यता?
बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन में दाखिला लेने हेतु छात्र छात्राओं को न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा। जबकि वहीं अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग कॉलेज मे अच्छे अंको की आवश्यकता पड़ सकती है।
बिहार बोर्ड इंटर में कौन सा सब्जेक्ट चुने – Bihar Board 11th Admission 2025?
बहुत सारे ऐसे छात्र-छात्राएं होते हैं जो इंटर में दाखिला लेते समय कौन सा सब्जेक्ट चुने इस कंफ्यूजन में रहते हैं इंटर एडमिशन में दाखिला लेते और सब्जेक्ट का चुनाव करते समय छात्र-छात्राओं को सबसे पहले यह देखना चाहिए कि उनकी अधिक रुचि कौन से सब्जेक्ट में है या फिर वह कौन-कौन सी सब्जेक्ट है जिसे उन्हें पढ़ने में मजा आता है उसे हिसाब से छात्र इंटरमीडिएट में दाखिला लेते समय सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं
- जिस सब्जेक्ट में अधिक रुचि हो उसे सब्जेक्ट का चुनाव छात्र-छात्राएं कर सकते है।
- दसवीं कक्षा में अधिक अंक पाने वाले सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है।
- अपने लक्ष्य के हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। आदि
How To Apply Bihar Board 11th Admission 2025
- Visit Official website: Bihar Board 11th Admission मे आवेदन करने के लिए www.ofssbihar.net पर जाए
- Click on Link: इसके होम पेज पर OFSS इंटर एडमिशन 2025-26 का लिंक दिखाई देगा क्लिक करे इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- Click On Application Form: इस पेज पर Application Form का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- Fill The Form: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसको ध्यानपूर्वक भरे और विकल्प मौजूद कॉलेज का चुनाव करें
- Pay Fish: एप्लीकेशन फिश का भुगतान करें फॉर्म को री चेक करें
- Submit: फार्म सही पाए जाने की अवस्था में फॉर्म को सबमिट कर दे तथा एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले
How To Check College wise Consolidated Stream Strength 2025-26
जिले वार कॉलेज स्कीम क्षमता चेक करने के लिए विद्यार्थी हमारे द्वारा बताई गई स्टेटस को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार है
- जिले वार कॉलेज स्कीम क्षमता चेक करने के लिए सबसे पहले https://ofssbihar.net पर जाए
- इसके होम पेज पर Academic Year, District, intermediate Code का चुनाव करे
- इस पेज पर Show बटन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे
- जिसके बाद College wise Consolidated Stream Strength 2025-26 दिख जायेगा।
Important Link
Notification | Click hare |
Apply Bihar Board 11th Admission 2025 | Click hare Link Active 24 April |
Student Login | Click hare |
Check College wise Consolidated Stream Strength | Click |
Join Our WhatsApp Group | Click |
Join Our Telegram Group | Click |
Home Page | Click |
Official Website | Click |
FAQs – Bihar Board 11th Admission 2025?
प्रश्न. क्या 11वीं के लिए ट्यूशन जरूरी है?
उतर – अगर आप 11वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना चाहते हैं तो आपको ट्यूशन के साथ सेल्फ स्टडी जरूर करनी चाहिए।
प्रश्न. 11वीं में कौन सा विषय आसान है?
उतर – वैसे किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे अंकों से पास होने के लिए पढ़ाई करनी होती है लेकिन अक्सर देखा गया है कि 11वीं में एडमिशन के दौरान आसान सब्जेक्ट के रूप में छात्र आर्ट्स और कॉमर्स विषय का चुनाव करते हैं।
प्रश्न. बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन कब से शुरू होगा?
उतर – बिहार में इंटर में एडमिशन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।