Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अंतर्गत फार्मासिस्ट के नियमित रिक्त पदों को भरने हेतु नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 है। ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें इस भर्ती की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए जिसके लिए हमने आर्टिकल तैयार किया है।
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: Overview
Department Name | Health Department, Govt. of Bihar |
Artical Type | Bihar Job |
Total Vacancy | 2,473 |
Apply Start Date | 11 March 2025 |
Apply Last Date | 08 April 2025 |
Minimum Age | 18 Years |
Qualification | Read Artical Completely |
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: Notification
फार्मासिस्ट सेक्टर में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि बिहार BTSC ने कुल 2,473 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने से पहले एक बार जरूर इस भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ ले जो कि हमने इस आर्टिकल में प्रोवाइड कराया हुआ है।
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: Education Qualification
- उम्मीदवार को 10+2 पास होना चाहिए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma In Pharmacy (पार्ट 1, 2 व 3) उत्तीर्ण होना चाहिए
- बिहार फॉर्मेसी काऊंसिल से पंजीकृत होना आवश्यक होगा।
- B.Pharma & M. Pharma और D. Pharma उत्तीर्ण
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025
- (i) 01.08.2024 को न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा:
- (a) अनारक्षित: 37 वर्ष
- (b) अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
- (c) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला): 40 वर्ष
- (d) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष / महिला): 42 वर्ष
Note: आयोग द्वारा Matriculation या समकक्ष प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जाएगी।
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: Total Post
Post Name | Total Vacancy |
Pharmacist | 2473 |
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025: Application Fee
- पुरुष उम्मीदवार के लिए-
- सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग – ₹600
- बिहार के स्थायी निवासी –
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – ₹150
- सभी श्रेणी की महिलाएं जो बिहार के स्थाई निवासी है – ₹150
- सभी श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवार – ₹150
- बिहार राज्य के बाहरी आवेदक के लिए – ₹600
Salary
फार्मासिस्ट पद पर चयनित उम्मीदवार को 5200 – 20200 वेतन दी जाएगी।
Bihar Pharmacist Vacancy 2025: Document
- आवेदक का दसवीं की मार्कशीट
- इमीडिएट की मार्कशीट
- मूल प्रमाण पत्र
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी वर्षों का अंक पत्र/ मूल प्रमाण पत्र
- बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र/ आर्थिक रूप से कमजोरी का प्रमाण पत्र/
- अस्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- दिव्यांग का प्रमाण पत्र आदि
Bihar btsc pharmacist vacancy 2025 apply online
- Bihar Pharmacist Vacancy मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को BTSC की आधिकारिक वेबसाइट https://pariksha.nic.in/ पर जाना होगा।
- इसके होम पेज पर Apply Online का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा
- Bihar Pharmacist Vacancy 2025 के लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरे
- माने जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें
- पेमेंट का चुनाव कर पेमेंट करें
- फॉर्म को री चेक करें सही पाए जाने की अवस्था में सबमिट करें इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले
Bihar Pharmacist: चयन प्रक्रिया
प्रकार | चयन का आधार | अंक |
A | लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) | 75 |
B | कार्य अनुभव: बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज, नगर निकाय आदि में काम करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे। (प्रति वर्ष 5 अंक, अधिकतम 5 वर्ष) | 25 |
कुल | – | 100 अंक |
लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
- परीक्षा का पैटर्न
- कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
- हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्नपत्र होगा।
- परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
- कुल अंक 100 होंगे।
- पाठ्यक्रम
- Diploma in Pharmacy के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
- Note
- नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेगा।
- परीक्षा एक से अधिक पालियों (Shifts) में हो सकती है। Normalization प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
- सभी श्रेणियों के लिए आरक्षण नियम लागू होंगे
- कार्य अनुभव के आधार पर अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे।
- कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र दिखाना होगा
- कार्य अनुभव की गणना 11.03.2025 तक की जाएगी।
दस्तावेज़ सत्यापन
- केवल लिखित परीक्षा में सफल (Qualified) उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
- सभी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
Important Link
Bihar btsc pharmacist vacancy 2025 apply online | click hare |
Notification PDF | Click hare |
Join Our WhatsApp Group | Click Hare |
Join Our Telegram Group | Click Hare |
Official website | Click Hare |
FAQs – Bihar Pharmacist Exam
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”क्या बिहार फार्मासिस्ट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है? ” answer-0=”जी हां, बिहार फार्मासिस्ट की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेगा।” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”क्या बिहार फार्मासिस्ट परीक्षा में कार्य अनुभव के लिए अंक मिलते हैं? ” answer-1=”जी हां, बिहार फार्मासिस्ट चयन प्रक्रिया के दौरान लिखित परीक्षा (75 अंक) + कार्य अनुभव (25 अंक) = कुल 100 अंक पर आधारित होगी। बशर्ते उम्मीदवार को कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र सत्यापित करना होगा। ” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”बिहार फार्मासिस्ट परीक्षा का प्रकार क्या है? ” answer-2=”इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]