Bihar Home Guard Physical Test Details 2025, Age Limit, Salary, Documents

Bihar  Home  Guard  Physical  Test  Details:    वे सभी युवा साथी जो बिहार होमगार्ड भर्ती मे आवेदन करने वाले हैं तो उनको बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के सभी मापदंडों को जरूर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि बिहार होमगार्ड का सिलेक्शन प्रोसेस मे कई चरण होते हैं जिसमें मुख्य चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें दौड़, लंबी कूद और गोला फेक जैसी गतिविधि आदि शामिल होती है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) मे सफल उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। 

ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Home Guard Physical Test Details के बारे मे बताएंगे ताकि होमगार्ड के उम्मीदवार अपनी तैयारी को शुरू से दुरुस्त कर पाए, जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में बने रहना। इसी तरह के आर्टिकल से अपडेट रहने के लिए आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए

Bihar Home Guard Physical Test Details

जाने क्या होता है बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट? महिला और पुरुष उम्मीदवार? – Bihar Home Guard Physical Test Details 2025

इस आर्टिकल की मदद से हम आपको विस्तार पूर्वक Bihar Home Guard Physical Test Details 2025 के बारे मे बताएंगे इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि बिहार होमगार्ड की सैलरी क्या होती है इस भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज उम्मीदवारों के पास कौन कौन सी होनी चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है, जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में बने रहना होगा।

Bihar Police Constable Syllabus In Hindi 2025 PDF Download Link

Bihar Police Home Guard Syllabus 2025: बिहार पुलिस होमगार्ड का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक?

Bihar Home Guard New Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड नई भर्ती में ऑनलाइन आवेदन इस दिन से होगा शुरू, देखे सभी डिटेल्स

Bihar Home Guard Physical Test Details: Selection Process

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST)
  • मेडिकल परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट

Bihar Home Guard Physical Test Details 2025 (Expected)

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़, गोला फेक, ऊंची कूद और लंबी कूद आदि शामिल होता है। अब हम आपको महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार के लिए बिहार होमगार्ड की फिजिकल टेस्ट परीक्षण के बारे में बता रहे हैं जो इस प्रकार है

Bihar Home Guard Physical Standards Test (PST)

कैटिगरीज वाइस महिला और पुरुष उम्मीदवार की हाइट कितनी होनी चाहिए यहां पर बताया गया है जो इस प्रकार है

Height Requirements For Male & Female

  • General/OBC (Male): 165 cm
  • SC/ST (Male): 162 cm
  • Female Candidates: 155 cm (All Categories)

Chest Measurement (For Males Only)

  • General/OBC: 81–86 cm
  • SC/ST: 79–84 cm

Bihar Home Guard Physical Efficiency Test (PET)

     Test     Male    Female
Running 1.6 km in 6 minutes 1 km in 5 minutes
Long Jump 12 feet 9 feet

 

Bihar Home Guard Age Limit

  • न्यूनतम आयु 19 वर्ष
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष

Bihar Home Guard Vacancy 2025

बिहार होमगार्ड की कुल भर्ती 15,000 (संभावित) पदों पर होगी। बिहार होमगार्ड भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी जबकि वहीं अप्रैल महीने तक चलेगी, बिहार होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाओं को ध्यान में रखकर इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Bihar Home Guard Salary

  • Post Name: Home Guard
  • Pay Scale: Level 3
  • Monthly Salary Range: ₹5,200 – ₹20,200
  • Grade Pay: ₹2,000

सैलरी के अलावा अन्य तरह की सुविधा मुहया कराई जाती है।

Bihar Home Guard Documents in Hindi

  • Aadhar Card
  • Educational Certificate
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Passport Size Photograph
  • Active Mobile Number
  • Active Email Id, etc.

जो भी उम्मीदवार बिहार होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले हैं उन सभी उम्मीदवारों को उपरोक्त में बताइए दस्तावेजों को तैयार रखना होगा ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन तुरंत कर सके।

Important Link: Bihar Home Guard Physical Test Details

Bihar Home Guard Vacancy Apply Click Hare Link Active Soon) 
वेस्ट चंपारण नोटिस दरभंगा नोटिस डाउनलोड
बेगूसराय नोटिस लखीसराय नोटिस
खगड़िया नोटिस टेलीग्राम ग्रुप
व्हाट्सएप ग्रुप बिहार पुलिस फिजिकल टेस्ट पीडीएफ डाउनलोड

 

FAQs – Bihar Home Guard Physical Test Details 2025

प्रश्न – बिहार होमगार्ड के लिए महिला की हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर – बिहार होमगार्ड की भर्ती के लिए सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार की हाइट (Height) 155 cm होनी चाहिए

प्रश्न – बिहार होमगार्ड में महिला के लिए लॉन्ग जंप कितना है?

उत्तर – बिहार होमगार्ड के लिए महिला उम्मीदवार के लिए लॉन्ग 9 Fit मारना होता है। जबकि वहीं पुरुष उम्मीदवार को 12 Fit मारना होता है।

प्रश्न – बिहार होमगार्ड के लिए उम्र सीमा क्या है?

उत्तर – बिहार होमगार्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए

My name is Chunchun Kumar, and I love writing about education and career-related topics. I strive to present my articles in simple and easy-to-understand language so that every reader can benefit from them. My goal is to deliver accurate and timely information about education, career opportunities, and government job recruitments. Since education and career go hand in hand, I not only provide guidance on studies and exams but also keep my readers updated about new job openings and government recruitments. I hope you find my articles helpful and informative. Thank you for visiting my page and supporting my work!

Leave a Comment