Bihar Polytechnic Form Date 2025: Online Application Start, See Eligibility, qualification & Last Date

Bihar Polytechnic Form Date 2025: दोस्तों अगर आप भी बिहार से सरकारी पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं और बिहार पॉलिटेक्निक कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है। Bihar Polytechnic Form Date 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, बिहार पॉलिटेक्निक कोर्स टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।

इस आर्टिकल की मदत से आपको Bihar Polytechnic Entrance Exam से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जनकारियो को साझा करने वाले है। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल मे बने रहना होगा।

Bihar Polytechnic Form Date 2025

Bihar Polytechnic Form Date 2025: Overview

Name Of The Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name Of The Course Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE-2025)
Apply Start For Bihar Polytechnic Entrance Exam 2025 02 April 2025
Bihar Polytechnic Form Last Date 2025 30 April 2025
Exam Date May 2025
Application Mode Online
Contact bangalorepgsd
@billdesk.com0612-2220230
Artical Type For Admission
Artical Name Bihar Polytechnic Form Date 2025

 

Bihar Polytechnic Form Date 2025: पाठ्यक्रम-समूह? 

  • पॉलिटेकनिक (अभियन्त्रण) पाठ्यक्रम समूह (PE) : इस समूह में पॉलिटेकनिक संस्थानों के सभी अभियन्त्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। इसका कोड PE होता है।
  • पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PMM): इस समूह में पारा मेडिकल पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। इसका कोड PMM होगा।
  • पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PM) : इस समूह में सभी पारा मेडिकल एवं डेंटल पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। इसका कोड PM होता है।

Bihar Polytechnic Form Date 2025: Important Date

Event Date
Bihar Polytechnic Entrance Exam Apply Date 02 April 2025
Bihar Polytechnic Form Last Date 2025 30 April 2025
Application Fee Last Date 01 May 2025
Corection Application Form 02-03 May 2025
Bihar Polytechnic PE, PM, PMM Exam Date   May 2025
Admit Card Download April (Last Week)

 

Bihar Polytechnic Age Limit 2025

PE पाठ्यक्रमों के लिए (इंजीनियरिंग डिप्लोमा)

  • कोई आयु सीमा नहीं।

PMM पाठ्यक्रमों के लिए (पारा मेडिकल – माध्यमिक स्तर)

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (31.12.2025 तक)

PM पाठ्यक्रमों के लिए (पारा मेडिकल – इंटरमीडिएट स्तर)

  • GNM नर्सिंग (ग्रेड A नर्सिंग) पाठ्यक्रम हेतु
  • न्यूनतम आयु: 17 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • ANM नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु
  • न्यूनतम आयु: 17 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • इस पाठ्यक्रम के अन्य सभी पाठ्यक्रमों हेतु
  • न्यूनतम आयु: 17 वर्ष (31.12.2025 तक)
  • अधिकतम आयु: 32 वर्ष (31.12.2025 तक)

Bihar Polytechnic Qualification? 

  • फार्मेसी और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए –10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार
  • इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (PE) के लिए – न्यूनतम 35% अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए

Bihar Polytechnic Form Date 2025: Application Fee? 

Subject/Category Fee(₹) 
I-Subject For General, BC, EBC Candidates ₹750
I-Subject For SC, ST, DQ candidates ₹480
II-Subject For General, BC, EBC candidates ₹850
II-Subject For SC, ST, DQ candidates ₹530
III-Subject For General, BC, EBC Candidates ₹950
III-Subject For SC, ST, DQ candidates ₹630

 

  • Payment Mode
  • Debit Card
  • Credit Card
  • Net Banking
  • UPI
  • Other available fee payment modes

Bihar Polytechnic Form Date 2025: Documents Required

  • आवेदक छात्र का 10वीं कक्षा/ मैट्रिक का सर्टिफिकेट अंक पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड और चालू मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • मूल जाति प्रमाण पत्र,
  • चरिण प्रमाण पत्र,
  • विकलांगता / दिव्यांगता कोटा प्रमाण पत्र (DQ), (आरक्षण पाने हेतु)
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म का Part-A व Part-B की Hard Copy ( काउंसलिंग हेतु)

How to Bihar Polytechnic Entrance Exam 2025?

  •  स्टेप-1 (Registration): Bihar Polytechnic Entrance Exam 2025 मे आवेदन करने के लिए   https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाए, और उम्मीदवार को अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी का उपयोग करके नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखना जरूरी है।
  • उम्मीदवार को OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के माध्यम से मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई करना होगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद, उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करे
  • स्टेप-2: मल्टी-स्टेप आवेदन फॉर्म भरना: लॉगिन करने के बाद “Apply for Course Group” पर क्लिक करें और सेव & कंटिन्यू करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी भरे और सेव & कंटिन्यू करें।
  • आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता भरें और सेव & कंटिन्यू करें।
  • स्केन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • स्टेप-3: Application Preview & Final Submit): सभी दर्ज की गई जानकारी की समीक्षा करें
  • यदि कोई त्रुटि हो तो “Back to Edit” पर क्लिक करके सुधार करें।
  • सही जानकारी होने पर Preview करें और Final Submit पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4: परीक्षा / काउंसलिंग शुल्क भुगतान: उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

Bihar Polytechnic Form Date 2025: Important Link?

Apply Click Hare
Notification PDf Click hare
Prospectus Click hare
Join Our WhatsApp Group Click Hare
Home Page Click Hare
Join Our Telegram Group Click Hare
Official Website Click Hare

 

FAQs – Bihar Polytechnic Form Date 2025

प्रश्न. बिहार पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब तक भरा जाएगा?

उत्तर. बिहार पॉलिटेक्निक का फॉर्म 30 अप्रैल 2025 तक भरा जाएगा जबकि वहीं उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान 01 May 2025 तक कर सकते है।

प्रश्न. बिहार पॉलिटेक्निक फॉर्म का सुधार कब तक कर सकते हैं?

उत्तर.  बिहार पॉलिटेक्निक फॉर्म आवेदन करने के दौरान अगर किसी उम्मीदवार से गलती हो जाती है तो वह 02-03 May 2025 तक सुधार कर सकता है।

प्रश्न. बिहार पॉलिटेक्निक मे कुल कितना सीट है? 

उतर – बिहार पॉलिटेक्निक में कुल सीट 41,045 है।

My name is Chunchun Kumar, and I love writing about education and career-related topics. I strive to present my articles in simple and easy-to-understand language so that every reader can benefit from them. My goal is to deliver accurate and timely information about education, career opportunities, and government job recruitments. Since education and career go hand in hand, I not only provide guidance on studies and exams but also keep my readers updated about new job openings and government recruitments. I hope you find my articles helpful and informative. Thank you for visiting my page and supporting my work!

Leave a Comment