Bihar Transport Department Bharti 2025: बिहार महिला बस चालकों एवं संवाहकों की भर्ती शुरू, देखे भर्ती की सभी डिटेल्स

Bihar Transport Department Bharti 2025: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पिंक बस सेवा राज्य के महत्वपूर्ण शहरो मे शुरू करने जा रही है। इस कार्य हेतु महिला बस चालकों एवं संवाहकों की भर्ती आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे में जो भी इच्छुक महिलाएं नौकरी प्राप्त करना चाहती है तो उन महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है, राज्य सरकार इस भर्ती के माध्यम से महिलाओं को न केवल नौकरी प्राप्त करवाएंगे बल्कि इस भर्ती से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा

Bihar Transport Department Bharti 2025 आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानते हैं जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में बने रहना होगा।

Bihar Transport Department Bharti 2025: Overview

Artical Name Bihar Transport Department Bharti 2025
Artical Type Latst Jobs
Job Location Bihar
Total Vacancy 275
Post Name Driver & Conductor
Application For Only For Female
Application Mode Offline

 

10वीं पास महिलाओं के लिए BSRTC ने निकाली बस ड्राईवर और कंडक्टर की भर्ती देखे भर्ती की डिटेल्स – Bihar Transport Department Bharti 2025? 

उन सभी महिलाओं का हम इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहते हैं जो ड्राइवर कंडक्टर पद पर कार्य करने की इच्छा रखती है। बता दे की राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने महिलाओं की सशक्तिकरण और रोजगार देने के उद्देश्य से दसवीं पास महिलाओं के लिए बस कंडक्टर और ड्राइवर पद के लिए भर्ती निकाली है। राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) पिंक बस सेवा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णियाँ, गया एवं दरभंगा में प्रारंभ करने जा रही है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है।

Bihar Transport Department Bharti 2025

ऐसे में अगर आप भी दसवीं पास महिलाओं है और इस पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहती है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।

Bihar Board 10th Pass Scholarship List 2025 – देखें, कौन से डिवीजन के लिए कितनी मिलती है छात्रवृत्ति राशि?

D Pharma Degree Good News: बिहार में D फार्मा वालों के लिए बड़ी खबर, जबकि B फार्मा वालों को झटका

Loco Pilot Vacancy 2025 (Link Active), Apply for 9500+ Posts, Check Eligibility, Fee & Full Details

Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी, देखे भर्ती की डिटेल्स

Bihar Transport Department Bharti 2025 – कुल पद? 

Driver Post
  • 25 Posts
Conductor
  • 250 Posts
Total Posts
  • 275
Salary
  •  Driver – ₹30,000/M
  • Conductor – ₹25,000/M
Job Location In Bihar

 

Bihar Transport Department Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथि? 

Application Start 13 April 2025
Apply Last Date 30 April 2025
Apply Mode Offline
Skill Test Date Notify Soon

 

Bihar Transport Department Bharti 2025: उम्र सीमा? 

  वर्ग  उम्र
सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार 18 – 40 वर्ष
पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवार 18 – 40 वर्ष
अनुसूचित जाति / जनजाति  वर्ग की महिला उम्मीदवार 18 से 42 वर्ष

 

Bihar Transport Department Vacancy 2025: योगता

  • महिला उम्मीदवार भारतीय की नागरिक होना चाहिए
  • महिला उम्मीदवार के पास न्यूनतमशै क्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए
  • महिला उम्मीदवार को ड्राइवर पद के लिए वैध हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
  • महिला उम्मीदवार के पास कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए
  • महिला उम्मीदवार शरीरिक रूप से फिट होनी चाहिए आदि

Bihar Transport Department Driver And Conductor Vacancy 2025: अन्य शर्तें एवं लाभ? 

  • श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय देय।
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण की सुविधा।
  • चयनित वाह्य स्त्रोत एजेंसी के द्वारा नियमित मानदेय भुगतान।
  • कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण।

आवेदन प्रक्रिया  – Bihar Transport Department Bharti 2025? 

बिहार ट्रांसपोर्ट भर्ती की की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है ऐसे में जो भी इच्छुक महिला उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहती है तो वह हमारे द्वारा बताई गई है स्टेप्स का पालन कर सकती है जो इस प्रकार है

  • नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड: Bihar Transport Department Bharti मे ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला उम्मीदवार को इस भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करना होगा
  • प्रिंट आउट करे: नोटिफिकेशन पीडीएफ के निचले हिस्से को प्रिंट आउट निकलवाना होगा
  • फॉर्म को भरे: प्रिंट आउट निकलवाने के बाद इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे
  • फॉर्म जमा करे: आवेदिका दिनांक 30.04.2025 को 03:00 बजे अपराह्न तक विहित प्रपत्र में बिहार राज्य ‘पथ परिवहन निगम, फुलवारीशरीफ, पटना में आवेदन जमा करे।

किसी और सुविधा की स्थिति में कांटेक्ट करे

  •  श्री प्रशांत शेखर, T.M. दूरभाष संख्या 6204750096
  • www.state.bihar.gov.in/transport

Bihar Transport Department Bharti 2025 – महत्वपूर्ण लिंक? 

ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड Bihar Transport Department Bharti 2025
ऑफिशल वेबसाइट Click Hare
व्हाट्सएप ग्रुप से ज्वाइन हो जाए Click Hare
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन Click Hare
होम Click Hare

 

FAQs – Bihar Transport Department Bharti 2025? 

प्रश्न. बिहार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है

उतर – इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ड्राइवर एवं कंडक्टर पोस्ट पर आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार को दिनांक 30.04.2025 को 03:00 बजे अपराह्न तक विहित प्रपत्र में बिहार राज्य ‘पथ परिवहन निगम, फुलवारीशरीफ, पटना में आवेदन जमा करना होगा।

प्रश्न. क्या बिहार में महिला के लिए  में कोई नौकरी निकली हुई है? 

उतर – जी हां, बिहार में ड्राइवर और कंडक्टर पोस्ट के लिए कुल 275 पदों पर भर्तियां निकली हुई है इच्छुक महिला उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 30.04.2025 को 03:00 बजे अपराह्न तक आवेदन कर सकती हैं।

My name is Chunchun Kumar, and I love writing about education and career-related topics. I strive to present my articles in simple and easy-to-understand language so that every reader can benefit from them. My goal is to deliver accurate and timely information about education, career opportunities, and government job recruitments. Since education and career go hand in hand, I not only provide guidance on studies and exams but also keep my readers updated about new job openings and government recruitments. I hope you find my articles helpful and informative. Thank you for visiting my page and supporting my work!

Leave a Comment