BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025 Apply for 682 Posts & See All Details Here

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: दोस्तों बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने योजना एवं विकास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत, सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कुल 682 पदों पर (जिसमे 35% महिलाओं के लिए आरक्षित है) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। तथा 21 अप्रैल 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

हम इस आर्टिकल की मदद से BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025 के सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे जिसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में बने रहना होगा।

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: Overview

Name Of the Board बिहार कर्मचारी आयोग
Artical Name BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025
Total Vacancy 682 Posts
Application Start 01 April 2025
Application Last Date 21 April 2025
Apply Mode  Online
Artical Type  Latest Job
Full Details Read Artical Completely

 

Bssc Statistical Officer Notification pdf

दोस्तो अगर आप भी सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की बिहार कर्मचारी आयोग ने BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025 के Notification pdf को जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती की नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में नीचे नोटिफिकेशन पीडीएफ का लिंक दे दिया है जहां से आप आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं।

ISRO Apprentice Vacancy 2025: इसरो में अप्रेंटिस भर्ती शुरू आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2025

Loco Pilot Vacancy 2025 (New) Notification Out, Apply for 9500+ Posts, Eligibility, Fee & Full Details Check

Bihar Board 10th Pass Scholarship List 2025 – देखें, कौन से डिवीजन के लिए कितनी मिलती है छात्रवृत्ति राशि?

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: Post Name & Qualification

Post Name  Qualification
अवर सांख्यिकी पदाधिकारी /प्रधान सांख्यिकी पदाधिकारी
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में से किसी एक विषय से स्नातक।
  • Note: पासकोर्स के रूप में उपर्युक्त विषय से स्नातक योग्य नहीं होंगे। Subsidiary विषय के रूप में भी स्नातक योग्य नहीं।

 

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: Age Limit

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
  • जबकि वहीं इस भर्ती में उम्मीदवारों की अधिकतम आयु श्रेणी अनुसार इस प्रकार है
वर्ग अधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष
अनारक्षित (महिला) 40 वर्ष
ओबीसी/ईबीसी (पुरुष एवं महिला) 40 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष
दिव्यांग अभ्यर्थी अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट

 

Note:

  • इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु की गणना 01.08.2024 के आधार पर की जायेगी
  • आयोग द्वारा मैट्रिकुलेशन या समतुल्य प्रमाण पत्र मे अंकित उम्मीदवारों की जन्म तिथि मान्या की जाएगी

BSSC Block Statistical Officer Vacancy Details 2025

कोटि कुल रिक्तियां महिलाओं के लिए 35% आरक्षित सीटें
अनारक्षित 313 110
अनुसूचित जाति 98 34
अनुसूचित जनजाति 07 02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 112 39
पिछड़ा वर्ग 62 22
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 22
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 68 24
कुल पदों की संख्या 682 231

 

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: Important Date

Event Date
Notification Release Date March 2025
Applications Start 01 April 2025
Apply Last Date 21 April 2025
Application Fee Last Date 19 April 2025
Exam Date Notify Soon

 

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: Application Fee

इस भर्ती में अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है

  • सामान्य / ओबीसी / ईबीसी (पुरुष) के लिए – ₹540
  • बिहार से बाहर के सभी उम्मीदवार (पुरुष / महिला) – ₹540
  • एससी / एसटी (स्थायी निवासी) के लिए – ₹135
  • दिव्यांग (सभी श्रेणियाँ) –                       – ₹135
  • सभी श्रेणियों की महिलाएँ (स्थायी निवासी) – ₹135

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण
  • मेरिट लिस्ट

लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जो भी उम्मीदवार न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त करेंगे उसे उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन होगा दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा तथा अंतिम में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

How To Apply BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025

  • BSSC Block Statistical Officer Vacancy मे आवेदन करने के लिए bssc.bihar.gov.in पर जाए
  • इसके होम पेज पर “सूचना पट्ट” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन लिंक दिखाई देगा नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
  • इसके बाद आवेदक फार्म को भरेने के लिए रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें तथा फॉर्म को भर सकते है।

Important Link

Apply Click Hare
Bssc Statistical Officer Notification pdf Download Click hare
check Payment Status Click Hare
Join Our WhatsApp Group Click Hare
Join Our Telegram Group Click Hare
Home Page Click Hare
Official website Click Hare

 

FAQs – BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025

प्रश्न. BSSC सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी भर्ती की अंतिम तिथि क्या है? 

उत्तर.  इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है।

प्रश्न. BSSC सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी भर्ती मे आवेदन के लिए उम्र सीमा क्या है? 

उत्तर – इस भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से जबकि वहीं अधिकतम आयु श्रेणी अनुसार अलग-अलग है।

My name is Chunchun Kumar, and I love writing about education and career-related topics. I strive to present my articles in simple and easy-to-understand language so that every reader can benefit from them. My goal is to deliver accurate and timely information about education, career opportunities, and government job recruitments. Since education and career go hand in hand, I not only provide guidance on studies and exams but also keep my readers updated about new job openings and government recruitments. I hope you find my articles helpful and informative. Thank you for visiting my page and supporting my work!

Leave a Comment