IOCL Apprentice Vacancy 2025: दोस्तो अगर आप भी इंडियन Oil मे अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की Indian Oil Corporation Limited ( IOCL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस के लिए 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है इच्छुक उम्मीदवार इंडियन Oil मे अप्रेंटिस करने के लिए 16 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इस भर्ती की जरूरी जानकारी को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए जिसके लिए हमने आर्टिकल तैयार किया है।
IOCL Apprentice Vacancy 2025: Overview
Organisation Name | Indian Oil Corporation Limited ( IOCL) |
Artical Name | IOCL Apprentice Vacancy 2025 |
Total Post | 200 |
Application Start Date | 16 March 2025 |
www.iocl.com apply online Last Date | 22 March,2025 |
Application Mode | Online |
Job Location | All india |
Official website | https://iocl.com |
IOCL Recruitment 2025 Notification PDF
वे सभी उम्मीदवार जो अप्रेंटिस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है बता दे की इंडियन OIL में अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको IOCL Apprentice Vacancy 2025 के बारे मे बताएंगे इसके अलावा इस भर्ती की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। इसके बारे में भी बताएंगे जिसके लिए आपको हमारे इस अर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
Bihar Police Physical Marks 2025: दौड़, गोला फेक, ऊंची कूद और ऊंचाई के लिए कितना मिलेगा नंबर देखे?
Bihar Police Constable Syllabus In Hindi 2025 PDF Download Link
Bihar BTSC Pharmacist Vacancy 2025 – आवेदन की प्रक्रिया शुरू देख भर्ती की सभी डिटेल्स
IOCL Apprentice Vacancy Details 2025
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 80 पद
- टेक्नीशियन अपरेंटिस – 58 पद
- ट्रेड अपरेंटिस – 62 पद
- कुल पद = 200 पद
IOCL Apprentice Vacancy 2025: Important Date
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 16 मार्च 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2025
- दस्तावेज़ सत्यापन का माध्यम: ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा
IOCL Apprentice Vacancy 2025: Age Limit
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु: 24 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जा सकती है।
IOCL Apprentice salary
यहां अलग-अलग अप्रेंटिस उम्मीदवार की स्टाइपेंड क्या होता है, बताया गया है
अपरेंटिस का प्रकार | मूल स्टाइपेंड (₹) | सरकार द्वारा अंशदान (₹) | कुल स्टाइपेंड (₹ प्रति माह) |
ग्रेजुएट अपरेंटिस | ₹4,500 | ₹4,500 | ₹9,000 |
टेक्नीशियन अपरेंटिस | ₹4,000 | ₹4,000 | ₹8,000 |
IOCL Apprentice Vacancy 2025 – Selection Process
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- चिकित्सा परीक्षण आदि
IOCL Apprentice Vacancy 2025: Application Fee
- इस भर्ती के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।
IOCL Apprentice Vacancy 2025: Post Wise Qualification
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)
- अभ्यर्थी ने 10वीं पास करने के साथ-साथ 2 वर्ष का ITI किसी भी Trade जैसे (Fitter / Electrician / Electronics Mechanic / Instrument Mechanic / Machinist) किया हो, उम्मीदवार का सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT/SCVT का हो
टेक्नीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice)
- अभ्यर्थी ने निम्नलिखित शाखाओं में 3 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा किया हो
- Trade Name – Mechanical / Electrical / Instrumentation / Civil / Electrical & Electronics / Electronics Engineering
- कैटिगरीज वाइस न्यूनतम अंक: GEN & EWS वर्ग: 50% अंक
- OBC-NCL / SC / ST / PwBD उम्मीदवारों के लिए: 45% अंक (आरक्षित)
ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice)
- अभ्यर्थी ने BBA / BA / B.Com / B.Sc. (Regular Full-Time Graduate Course) किया हो।
- उम्मीदवार का न्यूनतम अंक कैटिगरीज वाइज : GEN & EWS वर्ग: 50% अंक
- OBC-NCL / SC / ST / PwBD उम्मीदवारों: 45% अंक (आरक्षित पदों के लिए)
Required Documents For IOCL Apprentice Vacancy 2025?
(महत्वपूर्ण निर्देश एवं आवश्यक दस्तावेज़)
- उम्मीदवार के पास आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रति होनी चाहिए।
- सभी दस्तावेज़ों को एक ही PDF (अधिकतम 5 MB) में जोड़कर अपलोड करना होगा।
- 10वीं/SSLC/मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र एवं अंकतालिका (जन्मतिथि प्रमाण हेतु)
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र (ITI / डिप्लोमा / HSC / स्नातक)
- CGPA को प्रतिशत में बदलने का फॉर्मूला (संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा जारी)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो, केंद्रीय प्रारूप में)
- जाति वैधता प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए)
- PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो, केंद्रीय प्रारूप में)
- नवीनतम EWS प्रमाणपत्र (यदि लागू हो, केंद्रीय प्रारूप में)
- पैन कार्ड / आधार कार्ड
- हाल ही में खींची गई रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो
- नीली स्याही से किया गया हस्ताक्षर
Note: उम्मीदवार को सुनिश्चित करना होगा कि सभी जानकारी सही है, क्योंकि अंतिम जमा करने के बाद IOCL द्वारा आवेदन में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
IOCL Recruitment 2025 apply online
- IOCL Apprentice apply online के लिए हमारे द्वारा दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
- a) Trade Apprentice – ITI at NAPS portal (http://www.apprenticeshipindia.gov.in/)
- b) Trade Apprentice – Data Entry Operator at NAPS portal (http://www.apprenticeshipindia.gov.in/)
- c) Technician Apprentice – Diploma at NATS portal (https://nats.education.gov.in/student_register.php)
- d) Graduate Apprentice at NATS portal (https://nats.education.gov.in/student_register.php)
- NATS आईडी: NDLSDC000005
- NAPS आईडी: E05200700003
IOCL Recruitment 2025 notification PDF: Important Link
PDF Download | Click hare |
Apply | Click Hare |
NATS Link | Click Hare |
NAPS Link | Click Hare |
Join Our WhatsApp Group | Click Hare |
Join Our Telegram Group | Click Hare |
Official website | Click Hare |
FAQs – IOCL Apprentice Vacancy 2025
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”IOCL अप्रेंटिस की शैक्षणिक योग्यता क्या है?” answer-0=”इस भर्ती में आवेदन करने वाला उम्मीदवार ग्रैजुएट, टेक्नीशियन अप्रेंटिस या ट्रेड अप्रेंटिस होना चाहिए। ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”IOCL मे आवेदन की तिथि क्या है? ” answer-1=”इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से शुरू होगी तथा 22 मार्च 2025 आवेदन के अंतिम तिथि है। ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]