ITBP Constable Recruitment 2025: मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने आइटीबीपी के Constable ( General Duty ) पोस्ट के लिए कुल 133 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक की योग्यता दसवीं पास है। ऐसे मे जो भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हे इस भर्ती की सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाओ के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए जिसके लिए हमने यह ITBP Constable Recruitment 2025 आर्टिकल तैयार किया है।
ITBP Constable Recruitment 2025: Overview
Name of the Body | Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) |
Post Name | Constable (General Duty) |
Total Vacancy | 133 Posts |
Application Mode | Online |
ITBP apply online | 04-03-2025 |
Application Last | 02-04-2025 |
Age | Read Artical Completely |
Official website | recruitment.itbpolice.nic.in |
ITBP Constable Recruitment 2025:Vacancy Details
आईटीबीपी ने Constable (General Duty) पद के लिए कुल 133 भर्ती निकाली है। इक्छुक उम्मीदवार इस भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद (हमने इस आर्टिकल में प्रोवाइड कराया है) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Educational Qualification Of ITBP Constable Recruitment 2025
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित और अधिक की जानकारी के लिए उम्मीदवारी इस भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
- Candidates Should Posses 10TH Pass
Age Limit
- Minimum Age Limit: 18 Years
- Maximum Age limit: 23 Years
ITBP Constable Recruitment 2025 Last Date
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि के इंतजार किए बिना आवेदन कर ले क्योंकि अंत में वेबसाइट डाउन होने की संभावना हो सकती है।
ITBP Constable Recruitment 2025 Application Fee
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए General/ OBC/ UR/ EWS Category वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि वहीं महिला समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
How To Apply Online In ITBP Constable Recruitment 2025?
- ITBP Constable Recruitment 2025 Apply करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर जाना होगा।
- REGISTRATION करे: इसके होम पेज पर उम्मीदवारों को New REGISTRATION का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Login करे: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से Login होना होगा। जिसके बाद ITBP Constable Recruitment 2025 का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा
- Form भरे: फॉर्म को भरे और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज स्कैन करो अपलोड करें
- Payment करे: पेमेंट विकल्प का चुनाव कर पेमेंट करें
- Submit करे: फॉर्म को Re check करें और सही पाए जाने की अवस्था में फॉर्म को सबमिट कर दे तथा इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
सारांश
इस तरह से उपरोक्त में हमने विस्तार पूर्वक आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताएं उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास share भी कर सकते हैं और आप हमें कमेंट के माध्यम से कुछ पूछ भी सकते हैं।
Important Link
ITBP apply online | Click Hare |
Notification | Click hare |
Official website | Click Hare |
Join Our WhatsApp Group | Click Hare |
Join Our Telegram Group | Click Hare |
FAQs – ITBP Constable Vacancy 2025
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती की शैक्षणिक योग्यता क्या है? ” answer-0=”इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों की अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए? ” answer-1=”इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, जबकि वहीं उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]